For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम को बहादुरगढ़ की समस्याओं से करवाया अवगत

08:48 AM Jun 24, 2024 IST
सीएम को बहादुरगढ़ की समस्याओं से करवाया अवगत
बहादुरगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते सार्थक सेवा समिति बहादुरगढ़ पदाधिकारी और सदस्य।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 जून (निस)
शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर सार्थक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।
समिति प्रधान एनएस कपूर, एसएम पाल, ज्ञान सैनी, महावीर जांगड़ा, सोमपाल दलाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष सेक्टर-9ए में सीनियर सिटीजन क्लब बनवाने, महर्षि दयानंद पार्क में शौचालय की व्यवस्था करवाने, बहादुरगढ़ शहर के जर्जर हालत में पड़ी सड़कों को बनवाने, सेक्टर 9 व 9ए के अधूरे पड़े तारकोल रोड को पूरा करवाने, सेक्टर-9ए के कम्युनिटी सेंटर का सौंदर्यीकरण करवाने समेत कई अन्य मांग रखी। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने जनहित की सभी मांगों को पूरा करवाये जाने का भरोसा दिलाया।
ग्रीवांसिज कमेटी मैंबर जसबीर सैनी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सार्थक सेवा समिति कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×