मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम से वर्षों से लंबित सड़क निर्माण के मसले को सुलझाने का किया आग्रह

08:45 AM Jul 19, 2023 IST
राजीव जैन
Advertisement

सोनीपत, 18 जुलाई (हप्र)
शहर के आईटी चौक से सिंचाई विभाग कार्यालय के बीच की तीन वर्षों से लंबित सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सोनीपत प्रवास के दौरान उनसे भेंट करके दो विभागों के बीच फंसा सड़क निर्माण का मामला सुलझाने का आग्रह किया है। मंगलवार की सुबह छोटू राम विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में राजीव जैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि 6 वर्ष पूर्व सफियाबाद से आईटी चौक तक सड़क को फोरलेन करने का हरियाणा राज्य सड़क निर्माण विभाग द्वारा 110 करोड़ रूपये की लागत से टेंडर किया गया था। बाद में सिंचाई विभाग कार्यालय तक निर्माण पूरा हो गया है मगर डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग के बीच उलझा हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमारे टेंडर की राशि खत्म हो चुकी है।
राजीव जैन ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय निकाय विभाग को पत्र भेज दिया कि बाकी सडक़ का निर्माण स्थानीय निकाय विभाग करवाए परंतु नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि विभाग द्वारा स्वीकृति पत्र नहीं भेजा गया है और न ही फंड कौन खर्च करेगा, इसका फैसला हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जानलेवा गड्ढ़ों के कारण राहगीरों की हालत खराब है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद डीसी ललित सिवाच को मसले का हल करने के निर्देश दे दिये।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आग्रहनिर्माणलंबितवर्षोंसुलझाने
Advertisement