For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम सुक्खू आज से किन्नौर के दौरे पर

07:32 AM Jun 08, 2025 IST
सीएम सुक्खू आज से किन्नौर के दौरे पर
Advertisement

रामपुर बुशहर, 7 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 जून को प्रातः 11:10 बजे आर्मी हेलीपैड चोलिंग पहुंचेंगे। इसके उपरांत वह शोंगटोंग करछम पॉवर हाउस साइट व बैरेज साइट पवारी में निर्माणाधीन गतिविधियों का जायजा लेंगे तथा कार्य कर रहे इंजीनियर्स व मजदूरों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 03:30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में सभा भवन व कल्पा में बनने जा रहे राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह यूथ हॉस्टल कल्पा का लोकार्पण करेंगे तथा सायं 04:30 बजे आइस स्केटिंगरिंक कल्पा में वन अधिकार अधिनियम - 2006 के लाभार्थियों से मिलेंगे व भू-पट्टे वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री 10 जून को प्रातः 9:15 बजे किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत नमज्ञा के छोपन नामक स्थान पर सरहद वन उद्यान का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह किन्नौर जिला के सीमावर्ती गांव शिपकिला में बॉर्डर-टूरिज्म का शुभारंभ करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11:15 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement