For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम सुक्खू ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, मांगा आर्थिक पैकेज

08:27 AM Aug 05, 2023 IST
सीएम सुक्खू ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात  मांगा आर्थिक पैकेज
नयी दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते सीएम सुखविंदर सिंह । -हप्र
Advertisement

शिमला, 4 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य में भारी बारिश एवं बाढ़ से हुई भारी क्षति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि राज्य में भारी बारिश से सड़कों और पुलों के बह जाने, जलापूर्ति योजनाओं, सिंचाई योजनाओं, विद्युत आपूर्ति लाइनों सहित सार्वजनिक एवं निजी सम्पति का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। उन्होंने बाढ़ से लारजी परियोजना को हुए नुकसान से भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया।
उन्होंने राहत एवं पुनर्वास अभियान में तेजी लाते हुए राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए तुरंत एक केंद्रीय दल भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस दल द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसम्भव मदद का भी आश्वासन दिया।
जेपी नड्डा से भी की भेंट
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य के विकास एवं उन्नति में उनसे सहयोग का आग्रह किया। नड्डा ने हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement