सीएम बतायें 9 साल में करनाल में क्या करवाया : त्रिलोचन सिंह
करनाल, 23 जनवरी (हप्र)
जिला कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पिछले 9 सालों में करनाल में कौन से प्रोजेक्ट पूरे किए गए और कौन से विकास कार्य करवाए इस पर सीएम मनोहर लाल स्पष्टीकरण जारी करें। मुख्यमंत्री करनाल की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करें। सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास भी नहीं कर सके, ऐसे मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद रखेगी।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि शहर में अधिकतर सड़कों की हालत खस्ता है। ई-शौचालय बंद पड़े हैं। ई-रिक्शा चार्जिंग केंद्र जंगली घास में तबदील हो गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर कई हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। अगर पैसे का सदुपयोग होता तो करनाल के हालात इतने बदतर नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट फेल हुए हैं, क्योंकि ये प्रोजेक्ट जनहित की सोच के साथ नहीं बल्कि कुछ पूंजपीतियों की जेबें भरने के मकसद से शुरू किए गए थे। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मुगल कैनाल की सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस मार्केट में बने पार्क गंदगी से अटे हैं।