‘सीएम बतायें राम सुभग सिंह को प्रधान सलाहकार बनाने के पीछे कौन सी मजबूरी’
शिमला, 2 अगस्त (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जानना चाहा है कि ऐसी कौन सी मजबूरी है, जिस कारण उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद राम सुभग सिंह को प्रधान सलाहकार बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह प्रश्न इस कारण पैदा हुआ है क्योंकि विपक्ष में रहते हुए उनकी तरफ से राम सुभग सिंह के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि जब ऐसे आरोप लगे तो भाजपा ने राम सुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटा दिया था। जयराम ठाकुर आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिन अफसरों पर उंगली उठ रही है, उनसे संवेदनशील पदों पर काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के समय प्रदेश की असफसरशाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू एवं मनाली दौरे के दौरान प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग और विभाग के ईएनसी तक मौजूद नहीं थे।