गौ सवामणी व रोटरी रसोई में भोजन करवा मनाया सीएम सैनी का जन्मदिन
नारनौल, 25 जनवरी (हप्र)
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करने वाला शख्स प्रदेश की बागडोर संभाल सकता है, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। विधानसभा चुनाव हुआ तो उनके रात दिन प्रयास व हर आमजन से मिलकर समाधान करने की मंशा को भांपते हुए जनता ने जीत दिलाई और फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। आज उनके जन्मदिन पर हवन में आहुति, गौशालाओं में गौ सवामणी लगाकर और रोटरी रसोई में भोजन करवाकर मुख्मंत्री नायब सैनी का जन्मदिन मनाया।
भारती सैनी ने कहा कि पूरे विश्व में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देती है।
स्कूल में किया पौधारोपण
मार्केट कमेटी नारनौल के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता जेपी सैनी ने नारनौल के साथ लगते गांव निवाजनगर में आदर्श शिक्षण संस्थान में पौधारोपण किया एवं केक काटा गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को लड्डू भी वितरित किए गए। जेपी सैनी ने विद्यालय के चेयरमैन जोगेंद्र यादव और निदेशक जतिन यादव के साथ विद्यालय प्रांगण में 31 पौधे लगाए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर उनके भलाई के कार्य में लगे हुए हैं। यही कारण है कि आज छत्तीस बिरादरी के लोग पूरे हरियाणा में उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं।