For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम सैनी आज रखेंगे विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज, इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला

08:52 AM Aug 12, 2024 IST
सीएम सैनी आज रखेंगे विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज  इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला
पंचकूला के सेक्टर-32 में बनने जा रहे विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग।-हप्र

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 11 अगस्त
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला को 2 बड़ी सौगात देंगे। वे सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की आधारशिला रखेंगे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इन परियोजनाओं के लिए अरसे से प्रयासरत हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स का निर्माण पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा। यह रेंज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी के हिसाब से तैयार की जाएगी। 13.75 एकड़ में बनने वाली इस परियोजना पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना 2 वर्ष में पूरी होगी। यहां खेल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करते हुए 10 मीटर रेंज के 60 टारगेट, 25 मीटर रेंज के 40 टारगेट और 50 मीटर रेंज के 60 टारगेट होंगे। प्रत्येक रेंज में 300 दर्शकों की बैठने की क्षमता रहेगी। प्राधिकरण यहां व्यायामशाला और खेल विज्ञान केंद्र, लाउंज क्षेत्र,आदि भी बनेगा। ग्राउंड + 4 मंज़िला दो छात्रावास होंगे। 105 वाहनों के लिए पार्किंग, जल भंडारण टैंक, अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरे, लैंडस्केपिंग, बरसाती नालों का चैनलाइज़ेशन आदि की भी समुचित योजना बनाई गई है।
वहीं सेक्टर 32 में ही बनने वाले स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर 50 करोड़ खर्च होंगे। कॉलेज 2 लाख वर्ग फुट में बनेगा। इसमें स्टेट ऑफ आर्ट रूम, एआईसीटीई के मानकों के अनुसार क्लास रूम, लैब, अनुसंधान प्रयोगशाला बनेंगी। छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए अकादमिक वर्ष 2023-2024 से सेक्टर-26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। शुरुआत में 90 छात्रों के दाखिले की अनुमति थी, जो चालू अकादमिक वर्ष में 180 हो गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण 3 वर्षों में पूरा हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement