For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Forensic Science University के लिए मुफ्त भूमि की पेशकश, CM सैनी ने गृह मंत्री से की मांग; पंचकूला के लिए मांगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

09:10 PM May 28, 2025 IST
forensic science university के लिए मुफ्त भूमि की पेशकश  cm सैनी ने गृह मंत्री से की मांग  पंचकूला के लिए मांगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 मई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) गांधीनगर के अस्थाई और स्थाई परिसर की स्थापना के लिए पंचकूला में निशुल्क भूमि की पेशकश की है। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

Advertisement

पत्र के अनुसार, हरियाणा सरकार ने पहले 15 नवंबर, 2022 को पंचकूला में एनएफएसयू परिसर स्थापित करने के लिए एक अर्द्ध-सरकारी पत्र के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। मामले को एनएफएसयू गांधीनगर को भेज दिया गया, जिसने फिर एक समिति बनाई। समिति ने अगस्त महीने में पंचकूला में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस पहल से न केवल हरियाणा में फोरेंसिक विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए इस क्षेत्र में नए अवसर भी पैदा होंगे।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार इस बारे में आवश्यक अधिसूचनाएं और दिशा-निर्देश आदि जारी करके सभी हितधारक विभागों के बुनियादी ढांचे b मानव संसाधनों की क्षमता को बढ़ाकर नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों को पूरी तरह से लागू करने वाला पहला राज्य बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement