For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ की राशि को दी स्वीकृति

02:03 PM May 26, 2025 IST
cm सैनी ने अमृत 2 0 योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ की राशि को दी स्वीकृति
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री
Advertisement

चंडीगढ़, 26 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृत 2.0 योजना के तहत हिसार व यमुनानगर शहरों में सीवरेज योजना के विस्तार, पुराने/क्षतिग्रस्त मैनहोल की मरम्मत, नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने और एसटीपी के निर्माण के लिए 35087.42 लाख रूपये की राशि को स्वीकृति दी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हिसार शहर में सीवरेज योजना के विस्तार करने, विभिन्न कॉलोनियों में 200 एमएम से 1200 एमएम तक की सीवर लाइन उपलब्ध कराने व बिछाने, ईंट सीवर के सीआईपीपी, 2 एसटीपी का निर्माण, 5 आईपीएस का निर्माण, 1 एमपीएस का निर्माण, मैनहोल का निर्माण, मैनहोल स्लैब को ऊपर उठाना, मैनहोल स्लैब को नीचे करना और अमृत 2.0 योजना के तहत हिसार शहर में पुराने/क्षतिग्रस्त मैनहोल की मरम्मत के लिए 23678.86 लाख रुपये की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है।

Advertisement

यमुनानगर शहर के लिए 11408.56 लाख रुपये किए मंजूर

उन्होंने बताया कि यमुनानगर शहर में विभिन्न 12 नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन उपलब्ध कराने व बिछाने तथा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत यमुनानगर शहर (उप नगरीय क्षेत्र) में नई स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज बिछाने के लिए 11408.56 लाख रुपये की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement