सीएम ने जारी किया मॉडल प्रीजन मैनुअल-2021
शिमला, 10 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश मॉडल प्रीजन मैनुअल-2021 को जारी किया। उन्होंने कहा कि यह मॉडल प्रीजन मैनुअल कारागार बंदियों के सुधार और पुनर्वास में सहायता करेगा और जेल बंदी अपनी कारावास अवधि का सही उपयोग कर नये व्यवसायिक कौशल सीखेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कारागारों में नयी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें कैदियों को उनके कौशल, क्षमता और इच्छा के अनुसार आजीविका कमाने के लिए कार्य और प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य की जेलों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए नयी आधुनिक तकनीक और उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार एवं सुधार सेवाएं एन. वेणुगोपाल ने कहा कि राज्य में 14 जेल हैं, जिनमें 2 केंद्रीय जेल, 9 जिला जेल और 3 उप-जेल हैं।