मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्णेश्वर महादेव मंदिर में सीएम ने चढ़ाया चांदी का कलश

09:05 AM Jan 23, 2024 IST
करनाल में सोमवार को कर्णेश्वर महादेव मंदिर में चांदी का कलश चढ़ाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -हप्र

करनाल, 22 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर चांदी का कलश चढ़ाया और पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख व समृद्धि की कामना भी की।
श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शिवलिंग पर चांदी का कलश चढ़ाया गया। साढ़े 6 किलो के चांदी के कलश को मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद चढ़ाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की और शीश नवाकर प्रदेश के सभी लोगों की सुख व समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व मंदिर में हवन यज्ञ किया गया और सुंदरकांड का पाठ भी हुआ। इस दौरान मंदिर के प्रधान रविंद्र अग्रवाल और महाप्रबंधक आरके शर्मा ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के सचिव पुनीत मित्तल, कोषाध्यक्ष नवदीप मित्तल, सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आंनद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, कोष अध्यक्ष बृज गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement