सीएम नायब सिंह सैनी ने विधेयक पारित कर दी सुरक्षित रोजगार की गारंटी: रविंद्र छिल्लर
बहादुरगढ़, 22 नवंबर (निस)
जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि हरियाणा में जिस विश्वास के साथ जनता ने भाजपा को तीसरी बार प्रदेश का विकास करने व आमजन की सेवा करने का मौका दिया है, उस पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिना खर्ची बिना पर्ची के आमजनों के घरों में रोजगार देकर व रोजगार सुरक्षित करके खुशहाली ला दी है। उन्होंने पहला विधानसभा सत्र शुरू होते ही युवाओं को स्थाई रोजगार का भरोसा दिया। यह विधेयक पास करते ही युवाओं का विश्वास जीत लिया।
रविंद्र छिल्लर ने कहा कि 2014 से पहले क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद, सिफारिश, रिश्वत का बोलबाला, सरकारी नौकरियों में पर्ची या खर्ची का सिस्टम था। युवा व आमजन परेशान था। उनको उम्मीद भी नहीं थी कि ऐसा समय भी आएगा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, मनोहर के बाद अब नायब सरकार की नीतियां आमजन के घरों में खुशहाली लेकर आई है। चुनाव के समय जो लोग चुनाव जीतने से पहले अपने घर भरने की बात कर रहे थे। जनता ने उनकी नीतियों को समझ लिया था। उनको वोट की चोट से जवाब देकर उनको घर बैठा दिया है।
रविंद्र छिल्लर ने नायब सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने के बाद तुरंत बिना पर्ची खर्ची के दी गई 24 हजार नौकरियों ने पूरे हरियाणा में विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी। आज का युवा सहित सभी वर्ग यह बात भली भांति समझ चुका है की उनके हित भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं।