पंचकूला में धूमधाम से मनाया सीएम नायब सैनी का जन्म दिन
पंचकूला, 25 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के पर उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए शनिवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, समाजसेवी प्रदीप गोयल, मुकेश सिंगला, नीरज चैधरी, भूपेंद्र सिंह बब्बू, हरजिंद्र बजाज, राकेश गोयल, बलजिंदर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगला, जय कौशिक, गुरचरण अंबका, टोनी गुप्ता, दीपक बंसल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यज्ञशाला में सभी ने हवन में आहुति देकर मुख्यमंत्री की लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माता रानी से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह और मुख्यमंत्री के प्रति आदर का भाव देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास पर समाजसेवी प्रदीप गोयल, मुकेश सिंगला व अन्य कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर सीएम के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी भी मौजूद रहे।
नाडा साहिब गुरुद्वारा में की अरदास
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर श्री गुरुद्वारा नाड़ा साहिब में अरदास की गई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पंचकूला वार्ड 2 से सदस्य स्वर्ण सिंह बूंगा ने बताया कि गुरुद्वारा नाडा साहिब में मुख्यमंत्री सैनी की लंबी उम्र के लिए अरदास की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने भी गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका। इस मौके पर हेड ग्रंथी जगजीत सिंह, मैनेजर परमजीत सिंह शेरगढ़, एडिशनल मैनेजर शिवचरण सिंह, मलकीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, मेवा सिंह, संतोख सिंह, पूर्व सरपंच अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
रक्दाताओं काे बैज लगाकर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री नायब सिंह के सैनी के जन्म दिवस पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा के सौजन्य से पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने रक्तदाताओं काे बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में लगभग 180 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।