उकलाना को विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम नायब सैनी
उकलाना मंडी, 18 दिसंबर (निस)
पुरानी अनाज मंडी में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी धन्यवाद रैली के दौरान भारी जनसमूह को संबोधित करेंगे और यह रैली ऐतिहासिक होगी। हलके के गांव लितानी, हसनगढ़, कंडूल, पाबड़ा, दौलतपुर, भैणी बादशाहपुर में लोगों को संबोधित करते हुए रैली संयोजक एवं पूर्व मंत्री अनूप धानक ने यह बात कही।
अनूप धानक ने ग्रामीणों से कहा कि इस रैली को सफल बनाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर रैली को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें। अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो वे उकलाना को विकास कार्यों की सौगात देने के लिए आ रहे हैं, हम सभी उनका अभिवादन इस प्रकार करें कि वे हलके को याद रखें। उधर, दौरे के दौरान अनेक गांवों के लोगों ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को मांग पत्र सौंपे। अनूप धानक ने कहा कि ग्रामीणों की जो भी जायज मांग है उसको पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रांतीय नेता श्रीनिवास गोयल, रामफल नैन, नरेश नैन, कीर्तिरत्न शर्मा, मीना शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव सुरजीत ख्यालिया, सुमित लितानी मौजूद थे।