मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आज सोनीपत आएंगे सीएम मनोहर लाल

08:27 AM Jul 16, 2023 IST

सोनीपत, 15 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 व 17 जुलाई को सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री 16 जुलाई को खरखौदा में स्थापित की गई दादा कुशाल सिंह दहिया तथा ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। उसी दिन सांयकाल दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में स्थापित किये गये 135 फीट ऊंचे तिरंगे के साथ अटल अकादमी व आइडिया लैब को भी लोकार्पित करेंगे। डीसी ललित सिवाच ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दौरे के दूसरे दिन 17 जुलाई को सुबह खेवड़ा तथा उसके बाद मुरथल में कई कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचेंगे। उसके बाद डीसीआरयूएसटी, मुरथल में पहुंचकर ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर वर्तचुअल माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे। उपायुक्त ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री दोपहर को गोहाना के सेक्टर-7 में जाट धर्मशाला की स्थापना के लिए आयोजित भूमि पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद बरोदा मोर, खानपुर और गन्नौर खंड के गांव अगवानपुर में अपने कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आएंगेमनोहरसोनीपत