For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम मनोहर लाल ने नूंह में किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

11:04 AM Mar 10, 2024 IST
सीएम मनोहर लाल ने नूंह में किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
नूंह के गांधीग्राम घासेड़ा में शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए ।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला नूंह के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में महात्मा गांधी की करीब साढ़े आठ फुट उंची प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के 19 दिसंबर 1947 के आह्वन को मानते हुए आपने अपना मातृ वतन छोड़ा नहीं और सच्ची देशभक्ति का परिचय दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मेवात की कौम को देशभक्ति की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उन्हें पाकिस्तान जाने से रोका था। उन्होंने यहां की कौम को पूरा मान-सम्मान व उनका हक दिलाने का आश्वासन देते हुए उनसे हिंदुस्तान में ही रहने की अपील की थी, जिसकी बदौलत यहां की अवाम ने देशभक्ति का परिचय देते हुए यहीं बसे रहने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मैं जब भी घासेड़ा गांव से गुजरता हूं तो महात्मा गांधी को तो नमन करता ही हूं, साथ ही घासेड़ा व मेवात के लोगों को भी सलाम करता हूं कि जिन्होंने अपनी देशभक्ति का सच्चा जज्बा दिखाते हुए यही भाईचारे के साथ रहने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि घासेड़ा गांव वीरों व नौजवानों का गांव है, इसलिए वे इस गांव में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हैं। खेल स्टेडियम बनने से युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और युवा शक्ति का दिशा में उपयोग होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायत घासेड़ा में एक पार्क का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क से यहां के स्थानीय लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं व युवा अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर यहां सुबह-सायं सैर करके अपने स्वास्थ्य को निरोगी बनाने में सक्षम बनेंगे। इससे पहले गांव घासेड़ा में पहुंचने पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूल-मालाओं से व पगड़ी बांधकर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, राई सोनीपत से विधायक मोहनलाल बड़ौली, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता सुरेंद्र भाटी व ताहिर हुसैन, गांव के सरपंच इमरान, ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×