मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम मान ने ट्वीट कर साधा निशाना, सिद्धू, मजीठिया भी हुये शायराना

01:36 PM Jun 05, 2023 IST
Advertisement

संगरूर, 4 जून (निस)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चीमा मंडी में लोगों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों को चलाने वाले नेताओं ने केवल अपने निजी हितों और अपने करीबी रिश्तेदारों की सेवा की और आम लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की आपसी समझ जगी है और हाल ही में लोगों ने उन्हें एक-दूसरे को गले लगाते देखा है। लेकिन अब पंजाब के लोग जागरूक हो गए हैं और इन लोगों की राजनीतिक चाल में नहीं आएंगे। वे यहां मार्केट कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष चीमा दर्शन सिंह उर्फ ​​गीति को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। भगवंत मान ने जर्नलिस्ट बरजिंदर हमदर्द के हक में इकट्ठे हुए विरोधी पार्टियों के नेताओं पर करारा तंज कहते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा पर निशाना साधा। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर भी विपक्ष को घेरा। उनके ट्वीट के तुरंत बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने शायराना अंदाज में जवाब दिया। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सीनियर जर्नलिस्ट बरजिंदर सिंह हमदर्द को कुछ दिन पहले ही समन भेजे थे। जालंधर से 18 किमी दूर जंग-ए-आजादी स्मारक को बनाते समय फंड्स के प्रयोग की चल रही जांच के लिए डॉ. हमदर्द को बुलाया गया। बरजिंदर सिंह हमदर्द को समन मिलने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने जालंधर में सरकार को घेरा था। इसी में नवजोत सिंह सिद्धू व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया एक दूसरे के गले भी लगे।

Advertisement

भगवंत मान क्या बोले…

सीएम भगवंत मान ने सभा में और अपने ट्वीट में कहा- जब जनरल डायर को रोटियां खिलाने वाले, धार्मिक स्थानों पर टैंक चढ़ाने वाले, गुरु साहिबों की बेअदबियां करवाने वाले, देश को धर्म के नाम पर लड़ाने वाले, किसान विरोधी कानून बनाने वाले, तस्करों को गाड़ी में बठाने वाले, बात बात पर ताली मारने वाले, शहीदों की यादगारों से पैसे कमाने वाले हो जाएं सारे इकट्zwnj;ठे तो इसे कहते हैं- एक थैली के चट्टे बट्टे…।

मजीठिया ने ट्वीट कर दिया जवाब…

सीएम मान के ट्वीट के बाद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। मजीठिया ने लिखा ‘जदों… शराब नाल रज्ज के तखतां ते जाण वाले….शहीदां दीयां यादगारां ते सियासत चमकाने वाले…. दरबार साहिब पर हमले लई जिम्मेदार परिवार को जफ्फियां पाने वाले… गुरु गर पर धारा 144 लगवाने वाले…सिख नौजवानों पर एनएसए लगवाने वाले… सुरक्षा वापस लेकर सिद्धू मूसेवाला को मरवाने वाल… लारेंस बिश्नोई की इंटरव्यू करवाने वाले… गोल्डी बराड़ और बीएमडब्ल्यू का झूठ फैलाने वाले… शहीद भगत सिंह की जगह अपनी तस्वीर लगाने वाले, एसवाईएल के ज़रिए हरियाणा को पानी की गारंटी दिलवाने वाले, पंजाब को दिल्ली के रिमोट से चलाने वाले, पंजाब के सिर पर 45000 करोड़ का कर्जा चढ़ाने वाले, जेलों में बंद लोगों को चेयरमैन लगाने वाले… कट्टारूचक की सोच को चमकाने वाले…शराब से रज्ज कर ट्वीट करके संडे मनाने वाले।’

झूठ बेचकर झूठी घोषणाएं करने वाले : सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- जब लोकतंत्र को चौकसी तंत्र बनाने वाले, दिल्ली के इशारे पर रिमोट कंट्रोल से पंजाब को मोहरे की तरह चलाने वाले, जो पंजाब के माफियाओं से कमीशन लेकर सुरक्षा कवच पहनते हैं, जो विज्ञापन के लालच में मीडिया को नचाते हैं, पंजाब के ऋण संग्राहक, जिन्होंने केंद्र सरकार से समझौता कर पंजाब को बंधक बना लिया, जो राजनीतिक योजनाओं में पंजाब की शांति को भ्रमित करते हैं, झूठ बेचकर झूठी घोषणा करने वाले, जो मां की झूठी कसम खाते हैं, केसरी शहीदों की पगड़ी पर विवाह का सेहरा सजाते हैं, चेहरे की धूल को कांच की धूल समझ झाड़ने वाले नैतिक व्याख्यान देते हैं… ये पंजाब के लोग हैं मित्र… तुम पर लानते डालने वाले।

Advertisement