For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम ने युवा पीढ़ी को नशे से संरक्षित रखने के लिए चलाई विशेष मुहिम : रमेश कौशिक

10:55 AM Sep 04, 2023 IST
सीएम ने युवा पीढ़ी को नशे से संरक्षित रखने के लिए चलाई विशेष मुहिम   रमेश कौशिक
सोनीपत में रविवार को साइकिल यात्रा में अपनी टीम की अगुवाई करते भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 3 सितंबर (हप्र)
‘एक साइकिल यात्रा : नशा मुक्ति के नाम’ थीम के साथ साइकिल रैली को पुलिस लाइन से तिरंगा चौक पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर खरखौदा-सांपला के रास्ते रोहतक के लिए रवाना किया। उन्होंने नशा मुक्ति के खिलाफ एकजुट प्रयास का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से सुरक्षित रखने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। हम सबको मुहिम का हिस्सा बनकर नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।
सोनीपत में साइकिल यात्रा के स्वागत में रविवार की सुबह तिरंगा चौक पर राहगीरी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सांसद रमेश कौशिक ने शामिल होते हुए युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
साइकिल रैली में संदेशवाहक साइकिल यात्रियों के साथ हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों तथा आम जनमानस ने हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, डीसी डॉ. मनोज कुमार ने भी साइकिलिंग करते हुए नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बड़खालसा, भाजपा के युवा नेता देवेंद्र कादियान, जिला परिषद की चेसरपर्सन मोनिका दहिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

देवा सोशल वेलफेयर की टीम भी रही शामिल

भाजपा के युवा नेता देवेंद्र कादियान भी अपने संगठन देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले साइकिल यात्रा में शामिल हुए। वे अपने सैकड़ों साथियों के साथ साइकिल रैली का हिस्सा बने। रैली के पीछे-पीछे उन्होंने नगर में साइकिल चलाते हुए नशे के खिलाफ लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

प्रताप स्कूल में स्वागत

साइकिल रैली का प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने शहर वासियों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement