मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम ने बरनाला कलां में रखी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला

04:27 AM Mar 24, 2025 IST
नवांशहर में रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर रखते हुए। -एजेंसी

नवांशहर, 23 मार्च (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को नवांशहर के बरनाला कलां गांव में शहीद भगत सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सीएम ने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की वर्षगांठ पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की। दोआबा में यह तीसरा मेडिकल कॉलेज होगा। सीएम मान इससे पहले होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रख चुके हैं।

Advertisement

वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “यह इलाके की लंबे समय से मांग थी। विधायक और लोग भी यहां बेहतर चिकित्सा सेवाओं की मांग कर रहे थे। अगर कोई बीमार पड़ता था, तो उसे डीएमसी लुधियाना, जालंधर या पीजीआई जाना पड़ता था। आस-पास कोई अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं था। हमने अभी सिविल अस्पताल के पास इसका शिलान्यास किया है। नए कॉलेज के बनने से सिविल अस्पताल में 100 बेड का विस्तार होगा और कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें होंगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस कॉलेज के अलावा, हमारे पास होशियारपुर, कपूरथला, मलेरकोटला और संगरूर में भी मेडिकल कॉलेज हैं। हमारे छात्र एमबीबीएस करने के लिए यूक्रेन जाते थे। जब यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ, तो हमें उन्हें वापस लाना पड़ा। हम यह सुनिश्चित क्यों नहीं करते कि वे यहीं (राज्य में) एमबीबीएस करें।

Advertisement

इससे पहले सीएम ने खटकड़कलां में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मारक परिसर में भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उनका दौरा कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ और फगवाड़ा से ही यातायात को डायवर्ट कर दिया गया। शहीद स्मारक के चारों ओर सीएम और आप के सैकड़ों पोस्टर लगे हुए थे। उन्होंने भगत सिंह के परिजनों को भी सम्मानित किया। सीएम के साथ स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक और आप नेता भी थे।

Advertisement