सीएम ने बरनाला कलां में रखी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला
नवांशहर, 23 मार्च (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को नवांशहर के बरनाला कलां गांव में शहीद भगत सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सीएम ने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की वर्षगांठ पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की। दोआबा में यह तीसरा मेडिकल कॉलेज होगा। सीएम मान इससे पहले होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रख चुके हैं।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “यह इलाके की लंबे समय से मांग थी। विधायक और लोग भी यहां बेहतर चिकित्सा सेवाओं की मांग कर रहे थे। अगर कोई बीमार पड़ता था, तो उसे डीएमसी लुधियाना, जालंधर या पीजीआई जाना पड़ता था। आस-पास कोई अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं था। हमने अभी सिविल अस्पताल के पास इसका शिलान्यास किया है। नए कॉलेज के बनने से सिविल अस्पताल में 100 बेड का विस्तार होगा और कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें होंगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस कॉलेज के अलावा, हमारे पास होशियारपुर, कपूरथला, मलेरकोटला और संगरूर में भी मेडिकल कॉलेज हैं। हमारे छात्र एमबीबीएस करने के लिए यूक्रेन जाते थे। जब यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ, तो हमें उन्हें वापस लाना पड़ा। हम यह सुनिश्चित क्यों नहीं करते कि वे यहीं (राज्य में) एमबीबीएस करें।
इससे पहले सीएम ने खटकड़कलां में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मारक परिसर में भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उनका दौरा कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ और फगवाड़ा से ही यातायात को डायवर्ट कर दिया गया। शहीद स्मारक के चारों ओर सीएम और आप के सैकड़ों पोस्टर लगे हुए थे। उन्होंने भगत सिंह के परिजनों को भी सम्मानित किया। सीएम के साथ स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक और आप नेता भी थे।