मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम खट्टर के छोटे भाई गुलशन का निधन, नम आंखों से दी विदाई

12:43 PM Aug 14, 2021 IST

रोहतक, 13 अगस्त (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 57 साल के थे। गुलशन फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार रोहतक में किया गया। मुख्यमंत्री भी छोटे भाई की अंतिम यात्रा में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छोटे भाई के निवास राजेंद्रा कॉलोनी पहुंच कर परिजनों का ढांढस बंधाया। गुलशन के अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोग पहुंचे। सीएम ने गुलशन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंटकर श्रद्धांजलि दी। गुलशन के परिवार में उनकी पत्नी वर्षा खट्टर के अलावा दो बेटे केशव व नीरज तथा बेटी सोनम है। अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा, करनाल के सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जागड़ा व दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु व कृष्ण पंवार, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फौगाट, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, महामंत्री वेदपाल, जजपा के वरिष्ठ नेता दिग्विजय चौटाला, प्रदीप जैन, रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, शकुंतला खटक, वीना ग्रोवर, रोहतक नगर निगम के महापौर मनमोहन गोयल, एमडीयू के वीसी राजबीर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा और सन्नी हंस मौजूद रहे। उधर, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी सीएम के छोटे भाई का निधन पर शोक जताया। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
आंखोंखट्टरगुलशनविदाई