मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम ‘मेरी सरकार’ का नहीं रख रहे मान, पत्रों का नहीं देते जवाब

11:36 AM Jun 13, 2023 IST
Advertisement

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 12 जून

Advertisement

पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच तल्खी फिर बढ़ सकती है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान के रविवार को दिल्ली रैली में दिये बयान का जवाब दिया। पुरोहित ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह ‘मेरी सरकार’ है, लेकिन दुख है कि वो ‘मेरी सरकार’ का मान नहीं रख रहे हैं। कौन क्या-क्या कर रहा, जनता सब जानती है। पुरोहित सोमवार को चंडीगढ़ के नये सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने दिल्ली रैली में तंज कसते हुए कहा था कि बजट सत्र के दिन राज्यपाल ने कहा था कि वह पंजाब मंत्रिमंडल की उपलब्धियों संबंधी भाषण में ‘माई गवर्नमेंट’ यानी ‘मेरी सरकार’ नहीं कहेंगे।

राज्यपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रति जवाबदेह है और जो भी राज्यपाल की तरफ से दस्तावेज या जवाब मांगे जाएंगे, वे उन्हें देने होंगे। उन्होंने आज तक मेरी किसी भी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया। वो सब मैं इकट्ठी कर रहा हूं। अब मेरे पास दो ही विकल्प हैं कि इन पत्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाऊं या फिर राष्ट्रपति के पास। राज्यपाल ने कहा कि 19-20 जून को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को वह अनुमति देंगे, इसे रोकने का कोई सवाल ही नहीं है।

सीमा क्षेत्रों का दौरा करते रहेंगे

एक प्रश्न के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में दौरे करने में मेरा व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। मैं काफी वरिष्ठ राजनेता रहा हूं और अपनी गरिमा में रहकर ही बात करता हूं। अब तक चार बार बॉर्डर क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूं और आगे भी करता रहूंगा। जब भी बॉर्डर एरिया में जाता हूं तो पुलिस, सेना, बीएसएफ, एनआईए व अन्य जांच एजेंसियां भी साथ होती हैं। पहले इनके बीच तालमेल की कमी थी, लेकिन बैठकों के बाद सब मिलकर काम कर रहे हैं। इसी वजह से पाकिस्तान द्वारा भेजे जा रहे ड्रोनों को मार गिराया जा रहा है।

गांवों में कमेटियां गठित

पुरोहित ने बताया कि पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में सुरक्षा कमेटियों का गठन किया जा चुका है, जिनमें 11-11 सदस्य शामिल हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर एजेंसियों के इस बारे सूचित करती हैं। पंजाब में बॉर्डर पार से आ रहे नशे को कम करने के लिए ये समितियां अहम भूमिका निभा रही हैं।

बॉर्डर को एंटी ड्रोन बनाने की कोशिश

राज्यपाल ने बताया कि पाकिस्तान की गतिविधियों को देखते हुए पंजाब के पूरे बॉर्डर को एंटी ड्रोन बनाने की कोशिश की जा रही है। ड्रोन के माध्यम से पंजाब में नशे की खेप और हथियार भेजे जा रहे हैं। पाक ने भारत के लिए हिडन वार छेड़ रखी है। इसके लिए जरूरी है कि एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाए ताकि पाक को सबक सिखाया जा सके। इस बारे वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखेंगे। इसके लिए बॉर्डर एंटी ड्रोन बनाने के लिए फंड की भी मांग करेंगे।

Advertisement