For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम ईमानदार, भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेंगे नकेल : गोकुल सेतिया

05:37 AM Jan 11, 2025 IST
सीएम ईमानदार  भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेंगे नकेल   गोकुल सेतिया
Advertisement

सिरसा, 10 जनवरी (हप्र)
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने खुले मंच से मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ की और उन्हें ईमानदार बताया। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम लगा रखी है, कागज इकट्ठे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बहुत बढ़िया हैं। मुख्यमंत्री से स्पेशल मुलाकात कर मांग करेंगे कि बढ़िया ईमानदार अधिकारी सिरसा में लगाएंगे और ऐसा पटाखा डालें कि एक ही बार में सारे चोर पकड़े जाएं, इनको पता चल जाए कि सिरसा में कैसे काम करना है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनका रिश्तेदार भी आएगा तो वे उसे घसीटकर सलाखों के पीछे करने का काम करेंगे।
गोकुल सेतिया ने कहा कि कई कागज अधिकारियों ने इधर-उधर करने की कोशिश की है परंतु एक विधायक के तौर पर आरटीआई की तरह विधानसभा से वे सरकारी कागजों को तुरंत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से किस प्रकार से धांधली मची हुई है। उच्च स्तर की जांच करवाई जाएगी। विजिलेंस अथवा सीएम फ्लाइंग मिलाकर डाटा खंगाला जाएगा। जो भी टेंडर लगे हैं जो भी धांधली हुई है, उसकी जांच करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement