सीएम ने लिया गिद्दड़बाहा में मालवा नहर के स्थल का जायजा
आजादी के बाद पंजाब में पहली नहर
बरनाला/बठिंडा, 27 जुलाई (निस)
पंजाब में आजादी के बाद पहली नहर मालवा नहर बनने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के गांव डोडा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने नहर स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के किसानों के हित में फैसले ले रही है। पहले भी नहरों का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए मालवा में अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली गई है। उन्होंने बताया कि इस नहर को बनाने पर 2300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसकी लंबाई 150 किलोमीटर होगी। इस नहर से लगभग 2 लाख एकड़ जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। सीएम ने कहा कि इन नहर के बनने से मालवा क्षेत्र के मुक्तसर, फिरोजपुर तथा फाजिल्का जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
बादल परिवार पर तंज
मुख्यमंत्री ने बादल परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नहरें तो बादलों के खेतों में जाकर खत्म हो जाती हैं। इन्हें क्या पता नहर और मोघे क्या हैं। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने कभी नहीं सोचा कि किसानों को नहर बनाकर दी जाए। पिछले शासकों पर व्यंग्य करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंथ के नाम पर वोट मांगने वालों ने कभी भी ऐसा कदम उठाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने अकाली नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट, जो आम आदमी की किस्मत बदल सकते थे, उनमें रुचि नहीं दिखाई बल्कि उन्होंने अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में ज्यादा रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने व्यंग्य किया कि लोकसभा सदस्य हरसिमरत कौर बादल प्रदेश के पानी की रॉयल्टी मांगने के मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने न्यू चंडीगढ़ में बने सुख विलास के कागज निकलवा लिए हैं। जल्द ही आप लोगों को एक नयी खुशखबरी देने जा रहा हूं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, विधायक जगरूप सिंह गिल, विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना, हरप्रीत सिंह सूदन डिप्टी कमिश्नर, चेयरमैन सुखजिंदर सिंह कोयनी, चेयरमैन प्रितपाल शर्मा भी मौजूद थे।