Haryana News : गत्ता इकट्ठा कर बेचने वाले फकीर चंद को सीएम ने किया सम्मानित
कैथल, 1 दिसंबर (हप्र)
सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए 50 लाख रुपये दान दे चुके कैथल निवासी फकीर चंद को भोजन के दौरान विशेष रूप से बुलाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया। फकीर चंद दुकानों से गत्ता इकट्इा करके बेचते हैं। उससे जो राशि एकत्रित होती है, उसे समाज सेवा पर खर्च करते हैं। फकीर चंद ने कहा कि उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों का भी इतना मान-सम्मान करता है। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री कमेलश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
जाट धर्मशाला सभा ने किया अभिनंदन : महाराजा शूरसैनी जयंती के लिए कैथल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जाट धर्मशाला सभा ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया। दरअसल खनौरी रोड के निकट स्थित जाट धर्मशाला के सामने हैलीपैड बनाया गया था। जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए जाट धर्मशाला में विशेष कक्ष बनाया गया था। मुख्यमंत्री विशेष कक्ष में कुछ देर के लिए रूके थे। जहां धर्मशाला सभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभा प्रधान रोशन लाल पाड़ला व भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश संधू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।