मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद को सीएम ने दिया 126 करोड़ 67 लाख के विकास कार्यों का तोहफा

08:47 AM Jul 19, 2023 IST
डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक जींद

जींद, 18 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को जिलावासियों को 126 करोड़ 67 लाख रूपए की 49 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 57 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 29 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा करीब 69 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित 20 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री नूंह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावासियों से जुड़े हुए थे। इसके लिए लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सच्चे अर्थों में विकास के पर्याय हैं। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, जींद के एसडीएम डॉ. पंकज, एसीयूटी अंकित चौकसे, आरटीए सुनील कुमार, नगराधीश नीरज शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करोड़,कार्योंतोहफा,विकास’