मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम ने निभाया आढ़तियों से किया वादा

07:47 AM Nov 18, 2024 IST
उचाना में रविवार को भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री से बातचीत करते आढ़ती ओमदत्त डाहोला और अन्य। -हप्र

उचाना (जींद), 17 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के आढ़तियों की सबसे बड़ी मांग को पूरी कर उनसे किया वादा निभाया है। है। आढ़तियों की आढ़त 46 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग सीएम ने पूरी कर दी है। भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी वर्गों के हितैषी हैं। उन्होंने चुनाव से पहले अपने छोटेे से कार्यकाल में जो छवि बनाई थी, लोग उससे इतना प्रभावित हुए कि भाजपा को नायब सैनी के नाम पर बंपर वोट मिले, जिसकी बदौलत आज प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार है।
देवेंद्र अत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव से पूर्व किए गए अपने वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। अपने वायदे अनुसार शपथ लेने से पहले 26000 युवाओं को रोजगार देकर अनेकों ऐसे घरों में रोजगार का उजियारा किया, जहां दो वक्त की रोटी भी मुश्किल थी। गरीब परिवारों के बच्चे नौकरी पर लगे हैं। इसके बाद किडनी रोगियों के लिए नि: शुल्क इलाज की घोषणा की। अब विधानसभा सत्र में एक लाख 20 हजार कर्मचारियों सहित लेक्चरर्स की सेवा को सुरक्षित करते हुए बिल प्रस्तुत कर दिया है।

Advertisement

छात्तर सबयार्ड में धर्मकांटा लगाने की मांग

छात्तर सब यार्ड के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ आढ़ती ओमदत्त डाहोला की अगुवाई में आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक देवेंद्र अत्री से मिला। इन लोगों ने छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा बनाने की मांग को लेकर विधायक को पत्र भी दिया। विधायक अत्री ने कहा कि आढ़तियों, किसानों की जो भी मांग है, वो गेहूं के सीजन से पहले पूरी कर दी जाएगी। आढ़ती, किसानों के हित में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उचाना की अतिरिक्त अनाज मंडी में 40 लाख से अधिक की लागत से दो धर्मकांटे बन रहे हैं। ओमदत्त डाहोला ने कहा कि सब यार्ड मंडी बनने के बाद से धर्मकांटे की मांग करते आ रहे हैं। विधायक द्वारा गेहूं के सीजन से पहले छात्तर सब यार्ड में धर्मकांटा लगवाने का आश्वासन दिया गया है। धर्मकांटा लगने के बाद आढ़तियों, किसानों को फायदा होगा।

Advertisement
Advertisement