‘जॉब सिक्योरिटी का विधेयक पारित कर सीएम ने निभाया वादा’
भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)।
हरियाणा की नायब सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक-2024 पारित कर दिया। इससे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पांच साल से अनुबंध पर काम कर रहे एक लाख 20 हजार कर्मचारियों की सेवाएं 58 वर्ष की आयु तक सुरक्षित हो गईं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कर्मचारी हित में इतने बड़े कदम से प्रदेश भर के कर्मचारी वर्ग में खुशी है तथा वे सीएम का आभार जता रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। एचकेआरएन कर्मचारी पवन शर्मा हालुवासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस एक कदम से एक लाख 20 हजार परिवारों में खुशी है तथा जॉब सिक्योरिटी मिलने से एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों का शोषण भी कम होगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सिर पर हमेशा बेरोजगारी की तलवार लटकती रहती थी तथा उनका जमकर शोषण किया जाता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव पहले कर्मचारियों से किए गए वादे को पूरा करते हुए यह साबित कर दिया है कि वे हर वर्ग का उत्थान कर प्रदेश में समान विकास की सोच रखते है।