मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम का औचक निरीक्षण, नहीं मिले एसडीओ

10:28 AM Jul 13, 2024 IST
अम्बाला शहर में शुक्रवार को बिजली विभाग की सब डिविजन मॉडल टाउन का निरीक्षण करती सीएम फ्लांइग की टीम। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 12 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अम्बाला ने उप मंडल अधिकारी ऑपरेशन सब डिविजन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम मॉडल टाउन अम्बाला शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट उप मंडल अभियंता पब्लिक हेल्थ डिवीजन अनुराग भी मौजूद रहे।
टीम में टीम इंचार्ज एसआई हितेंद्र गौतम, एएसआई परविंद्र कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह व एचसी बलबीर सिंह मौजूद रहे। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ कार्यालय में नहीं मिले। पूछने पर कमर्शियल अस्सिटेंट डिम्पल ने टीम को बताया कि वह अधिशासीय अभियंता ऑपरेशन सर्कल अम्बाला कार्यालय में मीटिंग हेतू गये हुये हैं। थोड़ी देर बाद एसडीओ भी मौके पर पहुंच गए। टीम ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की सूची प्राप्त करके हाजरी रजिस्टर चेक किये गये तो 10 में से 9 कर्मचारी हाजिर मिले।
टीम इंचार्ज हितेंद्र गौतम ने बताया कि रिकार्ड की जांच में डिवीजन में घरेलू, गैर घरेलू, कृषि, औद्योगिक व अन्य वर्गों के कुल 34022 बिजली कनेक्शन होना पाये गये। डिविजन में अब तक 6482 डिफाल्टर उपभोक्ता हैं जिनमें से केवल 501 ने देय राशि का भुगतान किया है और शेष 5981 उपभोक्ताओं से रिकवरी करनी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement