मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम का नगर परिषद कालका दफ्तर पर छापा

08:04 AM Feb 09, 2024 IST
नगर परिषद कालका दफ्तर में सीएम फ्लाइंग टीम रिकॉर्ड चेक करती हुई। -निस
Advertisement

पिंजौर, 8 फरवरी (निस)
2 दिन पूर्व नगर परिषद चेयरमैन कालका कृष्ण लांबा द्वारा परिषद में 66 लाख रुपए से अधिक के पेट्रोल, डीजल व लगभग 35 लाख रुपए खर्च कर पशु पकड़ने के मामले में कथित धांधली होने की जांच रिपोर्ट का खुलासा किया था। उसके ठीक तीसरे दिन सीएम फ्लाइंग टीम ने नगर परिषद कार्यालय पर अचानक रेड मार न केवल पुराना रिकॉर्ड खंगाला, प्रॉपर्टी यूआईडी नंबर, सीएम विंडो, विवाह पंजीकरण के लंबित मामलों सहित कार्यालय में उपस्थित कर्मियों, अधिकारियों की हाजिरी भी चेक की । 3 दिनों में फ्लाइंग टीम की कालका में दूसरी रेड है। टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण आर्य, गुप्तचर विभाग अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, हितेश, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। इस दौरान कुल 19 में से 11 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, 5 रेगुलर कर्मियों में से 3 गैर हाजिर, कच्चे 14 कर्मियों में से 11 गैर हाजिर पाए गए । यहां तक कि खुद कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कोहाड़ भी ऑफिस में नहीं मिले। बाद में पता चला वो तोड़फोड़ की एक कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात हैं । बाद में वह ऑफिस पहुंचे। बायोमिट्रिक हाजिरी मशीन भी खराब पाई गई। फ्लाइंग टीम ने सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक दफ्तर में छानबीन की और पिछला रिकॉर्ड तलब किया। सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर कर्मियों को समय पर कार्यालय उपस्थित होने और पूरा रिकॉर्ड सही तरीके से रखने की हिदायत भी दी। नगर परिषद ईओ रविंद्र कुहाड़ ने कहा कि उड़न दस्ते ने सीएम विंडो की शिकायतें, पीएनडीसी पोर्टल, मैरिज रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड मांगा था बाकि बायोमैट्रिक मशीन ठीक करवाने को कहा हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement