कोका गांव में गैस्टिक कम्पनी पर सीएम फ्लाइंग का छापा
झज्जर, 13 दिसंबर (हप्र)
झज्जर के एक गांव में सीएम फ्लाइंग ने एक प्राइवेट कम्पनी में छापा मारकर वहां कागजात की जांच की तो कंपनी में भारी खामियां पाई गईं। जिस पर सीएम फ्लाइंग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पिछले कई दिनों से सरकार के पास शिकायत थी कि झज्जर जिले के गांव कोका में चल रही एक फैक्ट्री मापदंड पर खरी नहीं उतर पा रही है।
इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम झज्जर जिले के गांव कोका पहुंची। यहां यादव गैस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जब सीएम फ्लाइंग पहुंची तो वहां कार्यरत कर्मचारियों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइग में रोहतक से उप निरीक्षक रामनिवास, प्रदूषण विभाग के जेई चंद्रकांत, दमकल विभाग के एलएफएफ कमलदीप, सिंचाई विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, जिला योजनाकार विभाग के जेई अरविंद व सीआईडी के कर्मचारी भी शामिल रहे। मौके पर जांच के दौरान कंपनी का मालिक प्रविन्द्र सिंह मौजूद मिला। जांच की तो पता चला कि कंपनी ने फायर विभाग से एनओसी ही नहीं ले रखी थी। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र भी कम्पनी के खराब मिले। प्रदूषण से संबंधित कई अनियमिताताएं पाई गईं। कम्पनी में गैस वाले टैंकरों की रिपेयरिंग और गुणवत्ता पास करने का काम किया जाता था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कम्पनी ने सप्लाई के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की सप्लाई से पानी ले रखा था। इस पानी का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। जांच टीम ने इस मामले मेें कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।