डीटीपी कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कर्मचारी मिले गैरहाजिर
नारनौल, 12 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व सीआईडी नारनौल की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 9:10 पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जिला नगर योजनाकार अधिकारी सहित सभी 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कार्यालय में मौजूद मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने आज डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में खुफिया विभाग जिला महेंद्रगढ़ की टीम के साथ सिंघाना रोड पर नहर विभाग के सामने बने डीटीपी ऑफिस में छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह 9:10 बजे की गई। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नितिन भार्गव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। टीम ने जब जिला नगर योजनाकार विभाग के ऑफिस में छापेमारी की तब वहां केवल एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मौजूद था। इसके अलावा अन्य सभी 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जिनमें जिला नगर योजनाकार अधिकारी सहित जूनियर इंजीनियर व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे हैं। इनमें एक कौशल योजना के तहत लगाया गया कर्मचारी भी अनुपस्थित पाया गया।
इस बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नितिन भार्गव ने बताया कि सभी कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बहाने बनाते नजर आए कर्मचारी
छापेमारी के बाद 9:45 बजे तक केवल चार कर्मचारी ही पहुंचे थे। वहीं पहुंचे हुए कर्मचारी अपनी-अपनी दलील देते नजर आए। एक कर्मचारी का कहना था कि वह रेवाड़ी से अप डाउन करता है इसलिए देरी हो गई, जबकि एक महिला कर्मचारी का कहना था कि ठंड ज्यादा होने की वजह से देर हो गई। उल्लेखनीय है कि विभाग को आमजन की शिकायतें मिल रही थीं कि कर्मचारी कभी भी 10 बजे से पहले नहीं आते तथा जूनियर इंजीनियर लोगों के फोन भी नहीं उठाते हैं।