सीएम फ्लाइंग का सीएचसी में छापा, डॉक्टर व कर्मचारी मिले गैरहाजिर
नारनौंद , 4 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने गांव खांडा खेड़ी की सीएचसी में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारी। मौके पर 10 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। खांडा खेड़ी सीएचसी में 24 पक्के कर्मचारी और 35 कर्मचारी कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए हैं। खांडा खेड़ी सीएचसी के संबंध में बार-बार कर्मचारियों के समय पर न पहुंचने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम का गठन किया गया। टीम में सीएम फ्लाइंग हिसार के सब इंस्पेक्टर बजरंग व एएसआई राकेश कुमार व कृषि विभाग हांसी के एसडीओ शमशेर ढुल की संयुक्त टीम तैयार की गई। टीम ने निरीक्षण किया और हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो खांडा खेड़ी सीएचसी में कुल 24 कर्मचारी व अधिकारी नियुक्त पाए गए।
जिसमें से एसएमओ डॉ नवदीप जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉ अंकित सिहाग, दंत चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी, सुदेश पुनियां, नर्सिंग आफिसर सपना, एएनएम पिंकी, असिस्टेंट अकाउंटेंट दिनेश कुमार व टिन्कू सहित 8 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए।