सीएम फ्लाइंग ने नगर परिषद कार्यालय में मारा छापा
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
सीएम फ्लाइंग हिसार की टीम ने नगरपरिषद कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। टीम के आने के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया और जरूरी दस्तावेज लेकर चली गई।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी कृष्ण कुमार व निरीक्षक रिछपाल सिंह भी थोड़ी देर रुकने के बाद चले गए, जबकि टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीओ अनिल कुमार को लगाया गया था। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग टीम के राजेश कुमार, साधु राम के साथ प्रदूषण विभाग का कर्मचारी भी था।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर में करीब अढ़ाई करोड़ से बन रहे डिवाइडर, अशोक नगर की गली नं. 1 व 3 तथा डोर टू डोर कूड़ा उठान व निस्तारण को लेकर शिकायतें थीं। इन सभी से संबंधित रिकॉर्ड टीम अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि करीब एक महीना पहले जब स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल फतेहाबाद आए थे तो उस समय नगर परिषद् प्रधान राजिंद्र खींची सहित कुछ पार्षदों ने उन्हें बन रहे डिवाइडर में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी। पता चला है कि टीम ने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर जाकर यह जानने का भी प्रयास किया कि कूड़े का निस्तारण क्यों नहीं हो रहा। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए टैंडर क्यों नहीं लग रहा। गौरतलब है कि नगर परिषद् में भ्रष्टाचार की अनेक शिकायते हैं, जिसके बारे परिषद् प्रधान ही गाहे बगाहे उठते रहते हैं।