For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम फ्लाइंग ने प्लास्टिक दाना फैक्टरी पर मारा छापा

07:02 AM Jul 04, 2025 IST
सीएम फ्लाइंग ने प्लास्टिक दाना फैक्टरी पर मारा छापा
Advertisement

नारनौल, 3 जुलाई (हप्र)
नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मिलकर टहला रोड पर प्लास्टिक दाना फैक्टरी में छापेमारी की। इस दौरान संचालक फैक्टरी चलाने का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिसके बाद संचालक को नोटिस दिया गया। टीम ने एसडीएम अनुज नरवाल व सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की अगुआई में जयपुर रोड के पास टहला गांव की ओर जाने वाले रोड पर पहुंची। टीम ने दायमा इंटरप्राइजेज के नाम से चल रही प्लास्टिक दाना फैक्टरी में रेड की। इस दौरान वहां पर मोहल्ला खड़खड़ी वार्ड नंबर-15 से रामकिशन नामक व्यक्ति मिला। टीम ने रामकिशन को साथ लेकर फैक्टरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां करीब 8 कर्मचारी काम करते हुए पाए गए। इसमें कई मशीनें चलती पाई गई। फैक्टरी में हो रहे काम के बारे में रामकिशन दायमा से फैक्टरी के संचालन के लिए दस्तावेज मांगे, तब वे कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। फैक्टरी से गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं था।
जांच में सामने आया कि मजदूरों के लिए रहने व शौच के लिए भी कोई प्रबंध नहीं था। जिसके बाद टीम व प्रदूषण विभाग ने अलग-अलग नोटिस फैक्टरी संचालक को दिए। वहीं संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों पर भी फैक्टरी पर कार्रवाई करने के बारे में लिखा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement