For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Flying Raid: हरियाणा अनुसूचित जाति निगम में रेड, अधूरे मिले आर्थिक मदद के फार्म

12:31 PM Apr 08, 2025 IST
cm flying raid  हरियाणा अनुसूचित जाति निगम में रेड  अधूरे मिले आर्थिक मदद के फार्म
सीएम फ्लाइंग की टीम जींद में हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम के दफ्तर का रिकॉर्ड जांचते हुए।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 8 अप्रैल

Advertisement

CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को जींद की शिव कॉलोनी में हरियाणा अनुसूचित जाति निगम के दफ्तर में रेड कर इस दफ्तर का कामकाज और रिकॉर्ड खंगाला।

मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन शर्मा के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम शिव कॉलोनी स्थित हरियाणा अनुसूचित जाति कल्याण निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय में पहुंची। इस कार्यालय में कर्मचारियों के ड्यूटी पर नहीं रहने से लेकर यहां अनुसूचित जाति के लोगों को दी जाने वाली आर्थिक मदद और सब्सिडी में कई तरह की गड़बड़ी की शिकायतें सीएम फ्लाइंग को मिली थी।

Advertisement

इन शिकायतों के आधार पर टीम ने इस कार्यालय का रिकॉर्ड और कामकाज खंगाला। इस दौरान टीम को जिला प्रबंधक कार्यालय में बड़ी संख्या में ऐसे फॉर्म मिले, जिन पर अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक मदद और सब्सिडी दी गई थी, लेकिन यह फॉर्म अधूरे थे। इनके हम कॉलम नहीं भरे गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही इस कार्यालय में गैर हाजिर मिले कर्मचारी की रिपोर्ट भी सरकार को भेजी गई है।

रिटायर्ड कर्मचारी डाले रहते हैं डेरा

जींद में हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय को लेकर इस तरह की जानकारी भी मिल रही है कि इस कार्यालय में अब भी ऐसे कई कर्मचारी डेरा डेरा डाले रहते हैं, जो इस कार्यालय से बहुत साल पहले रिटायर हो चुके हैं। ऐसे कुछ कर्मचारी दलाली में लिप्त बताए जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement