For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खरबला में मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की रेड

10:09 AM Apr 28, 2024 IST
खरबला में मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की रेड
Advertisement

नारनौंद , 27 अप्रैल (निस)
हिसार जिले के गांव खरबला गांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर पर छापा लगते की गांव के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। टीम को उक्त मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं बेचने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग, ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम जांच में जुटी हुई। बाबा मिर्ची नाथ मेडिकल स्टोर पर रखी दवाइयों को चेक किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस व अन्य दस्तावेज जांचे गए हैं। मेडिकल स्टोर संचालक से गहनता से पूछताछ की गई है। सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाबा मिर्ची नाथ मेडिकल स्टोर खरबला में अवैध रूप से नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेड की गई। उसे दौरान बाबा मिर्ची नाथ मेडिकल स्टोर पर खरबला निवासी प्रदीप कुमार मौजूद मिला। जिस दौरान दवाइयां के सेल परचेस रिकॉर्ड मांगा गया जो वह मौके पर नहीं दिखा सका। बड़ी मात्रा में एक्सपायर ड्रग और वेटरनरी ड्रग ट्रेड स्टॉक के साथ मिले और काफी कमियां पाई गई।
चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर के साथ लगती एक दुकान में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां छुपाई हुई मिली। जिन दवाइयां पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
मेडिकल स्टोर से ली गई दवाइयां को जांच के लिए भेजा जाएगा। कार्रवाई रिपोर्ट तैयार की जा रही है जो निदेशालय को व पुलिस के पास भेजी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×