मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

CM Flying Raid जुलाना अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, तौल में मिली गड़बड़ी

01:51 PM Apr 18, 2025 IST

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 18 अप्रैल

Advertisement

CM Flying Raid: जुलाना कस्बे की नई अनाजमंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग के मंडी में पहुंचने से आढ़तियों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने पांच आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तौल चेक किया।

तौल के साथ साथ कांटों को भी चेक किया गया। सीएम फ्लाइंग को आढ़ती नंबरदार फार्म के तोल में 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिला। टीम को एक बैग में 50 किलोग्राम 800 ग्राम वजन मिला। जिसमें 600 ग्राम बैग का वजन और 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिलने पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी। इसके साथ ही जुलाना मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढ़ती को नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement

लगेगा जुर्माना

मार्केट कमेटी जुलाना सचिव कोमिला ने कहा- जुलाना की नई अनाज मंडी का सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान तौल और कांटों की जांच की गई है। जांच के दौरान एक फर्म का तौल का वजन ज्यादा होने पर आढ़ती को नोटिस दिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement
Tags :
CM Flying Raidharyana newsHindi NewsJulana Grain Marketजुलाना अनाज मंडीसीएम फ्लाइंग छापामारीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार