For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Flying Raid: फतेहाबाद के गांव किरढान में सीएम फ्लाइंग छापा, दूध व मिल्क पाउडर बरामद

09:46 AM May 31, 2025 IST
cm flying raid  फतेहाबाद के गांव किरढान में सीएम फ्लाइंग छापा  दूध व मिल्क पाउडर बरामद
छापा मारती सीएम फ्लाइंग की टीम। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 31 मई

Advertisement

CM Flying Raid: फतेहाबाद के गांव किरढान स्थित एक डेयरी पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। यह कार्रवाई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान डेयरी में मौजूद दूध और उससे बने उत्पादों के नमूने लिए गए हैं।

सीएम फ्लाइंग टीम को डेयरी में मिलावट और अन्य अनियमितताओं की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम ने गांव किरढान में स्थित दूध डेयरी पर दबिश दी। जांच के दौरान डेयरी से 135 किलो मिल्क पाउडर और लगभग 7500 लीटर दूध बरामद किया गया है।

Advertisement

टीम द्वारा लिए गए दूध और मिल्क पाउडर के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। यदि जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल डेयरी परिसर को सील कर दिया गया है और सीएम फ्लाइंग टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement