For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Flying Raid : घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले पर सीएम फ्लाइंग की रेड

05:29 AM Jan 03, 2025 IST
cm flying raid   घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले पर सीएम फ्लाइंग की रेड
2राजेश नागर-2 तिगांव के गांव में बृहस्पतिवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की जांच करती सीएम फ्लाइंग की टीम। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 2 जनवरी (निस) : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में रेड कर सिलेंडरों को बरामद किया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली कि हरीश, निवासी गांव कबूलपुर खादर इलाका थाना तिगांव, जिला फरीदाबाद अपने घर पर अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों से उपकरणों के माध्यम से एलपीजी रसोई गैस को व्यवसायिक गैस सिलेंडरों में भरकर महंगे दामों पर बाजार में बेचता है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा गिरीश मिश्रा, खाद्य निरीक्षक सत्यनारायण व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर हरीश के मकान पर रेड की गई। इस दौरान मौके पर भारत गैस एजेंसी के 47 घरेलू रसोई गैस सिलेंडर रखे मिले। इसके अतिरिक्त चार उपकरण, जिनके माध्यम से गैस को व्यवसायिक सिलेंडरों में भरा जाता था तथा यूपी नंबर की एक गाड़ी में रखे 25 व्यवसायिक गैस सिलेंडर मिले। रेड के दौरान आरोपी हरीश कुमार मौके पर नहीं मिला।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के उपरांत सभी प्रकार के गैस सिलेंडरों को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाना तिगांव में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement