मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम फ्लाइंग ने मछली पालन तालाबों का किया निरीक्षण

07:47 AM Jul 05, 2024 IST

हथीन, 4 जुलाई (निस)
हथीन उपमंडल के गांवों में मछली पालन तालाबों का मुख्यमंत्री उडन दस्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया। सीएम फ्लाइंग को मत्सय विभाग में अनुदान राशि देने के संबंध में की जा रही अनियमित्ताओं को लेकर सूचना प्राप्त हो रही थी। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी डीएसपी राजदीप मोर ने बताया कि मत्सय विभाग द्वारा हथीन में करीब सौ लोगों को मछली पालन के अनुदान दिया गया है। निरीक्षक जगदीश व राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक द्वारा रीटा जिला मत्सय अधिकारी पलवल एवं फरीदाबाद के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों जिला कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की हाजिरी चैक की। निरीक्षण पर पाया गया रीटा जिला मतस्य अधिकारी पलवल में तैनात है जिन्हें जिला फरीदाबाद का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। मतस्य विभाग द्वारा 3 प्रकार की योजनाओं के तहत अनुदान राशि दी जाती है। जिनमें पहली प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा मतस्य किसानों को स्वंय या पट्टे की भूमि पर अनुदान दिया जाता है।

Advertisement

Advertisement