सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम की राशन डिपो पर रेड
पानीपत, 4 अप्रैल (हप्र)
सीएम फ्लाइंग करनाल व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार को वार्ड 17 में डिपो धारक उमेश के डिपो पर रेड की गई, पर वहां पर ताला लगा मिला। फोन करने पर डिपो धारक नहीं पहुंचा तो वार्ड की पूर्व पार्षद के पति जसमेर शर्मा और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एएफएसओ को बुलाकर उनकी मौजूदगी में डिपो का ताला तुड़वा करके राशन की जांच की गई। टीम में सीएम फ्लाइंग से एसआई राज सिंह और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व प्रवीन कुमार और उप निरीक्षक रवि मौजूद रहे। विभाग के ऑनलाइन रिकार्ड के अनुसार डिपो में रखे गये राशन की जांच की गई तो रिकार्ड के अनुसार डिपो में 6123 किलो बाजरा व 4195 किलो गेहूं होना चाहिए था, लेकिन जांच के दौरान मौके पर 2995 किलो गेहूं व 5073 किलो बाजरा कम पाया गया। इसके अलावा वहां पर साईन बोर्ड, रेट स्टाक बोर्ड, फलेक्स बोर्ड, निगरानी कमेटी की सूची व कार्ड धारक की लिस्ट आदि नहीं मिले। एसआई राज सिंह ने बताया कि राशन वितरण में हेराफेरी मिली है और विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र कुमार द्वारा आठ मरला पुलिस चौकी को डिपो धारक उमेश के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई करने को कहा गया है।