मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम भगवंत मान ने बरनाला में की रैली

07:48 AM Apr 29, 2024 IST

बरनाला, 28 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को बरनाला में रैली की। उन्होंने केबिनेट मंत्री और लोकसभा संगरूर से उम्मीदवार मीत हेयर के पक्ष में युवाओं की बाइक रैली में भी भाग लिया। वहीं सीएम की रैली से पहले बेरोजगार सांझा मोर्चा के सदस्यों और किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रैली स्थल से कुछ दूरी पर बठिंडा टी-प्वाइंट पर रोक लिया। सीएम ने मैरीलैंड रिजॉर्ट में लोगों से मीत सीएम भगवंत मान ने बरनाला में की रैलीहेयर के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के अध्यक्ष मनजीत धनेर ने कहा कि एक साल से मानसा जिले के कुलरियां गांव में किसानों की जमीन के मुद्दे पर संघर्ष चल रहा है लेकिन न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने कृषि नीति बनाने के लिए निजी कंपनी को 5 करोड़ रुपए का ठेका दिया है, वह केवल सीएम से इन बातों को जवाब चाहते थे लेकिन उनको पुलिस ने रोक लिया। बेरोजगार नेता सुखविंदर ढिल्लवां ने कहा कि पिछले दो साल से आप सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisement

Advertisement