सीएम और उनका परिवार कर रहा पंजाब की संपत्ति का दोहन : हरसिमरत
संगरूर, 5 जून (निस)
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज बुढलाडा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनका परिवार पंजाब की संपत्ति का दोहन कर रहा है। हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में सभी चेयरमैन पदों पर दिल्ली से आए लोग काबिज हो रहे हैं।
नशा विरोधी अभियान को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री खुद नशे की लत से जूझ रहा है, वह राज्य को नशा मुक्त कैसे बना सकता है। नशे के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमले हो रहे है। सांसद ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई।
बठिंडा के भाई बख्तौर गांव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमले हो रहे हैं। पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। हरसिमरत ने याद दिलाया कि अकाली दल की सरकार ने बड़े नशा तस्कर जगदीश भोला को गिरफ्तार किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने किसानों की समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।