मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीका नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन की कुर्सी पर मंडराए खतरे के बादल

08:08 AM Jun 04, 2025 IST
गुहला में मंगलवार को नपा वाइस चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में जानकारी देते पार्षद। -निस

गुहला चीका, 3 जून (निस)
चीका नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व वार्ड नंबर 16 से पार्षद तरसेम गोयल व वार्ड नंबर 2 से पार्षद दलबीर सीड़ा की अगुवाई में 12 पार्षद उपायुक्त कैथल प्रीति से मिले और अविश्वास सौंप मतदान के लिए समय मांगा। चीका लौटने पर तरसेम गोयल व दलबीर सीड़ा, राजेश ठाकुर व पार्षद प्रतिनिधि गुरदीप अंटाल उर्फ काली ने बताया कि लगभग सभी पार्षद वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी के कार्यों से असंतुष्ट है और उन्होंने पूजा रानी को वाइस चेयरपर्सन की कुर्सी से हटाने का निर्णय लिया है।
तरसेम गोयल व दलबीर सीड़ा ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में नगरपालिका क्षेत्र में विकास के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं, जिससे शहर के लोगों में रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी पार्षद एकजुट हैं और वे हर हाल में पूजा रानी को वाइस चेयरपर्सन के पद से हटाकर रहेंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर वार्ड 1 के सुखबीर सिंह, वार्ड 2 के दलबीर सिंह, वार्ड 3 से अमनदीप कौर, वार्ड 5 से पुष्पा देवी, वार्ड 7 से शालू गोयल, वार्ड 8 से रेखा रानी, वार्ड 9 से राजेश कुमार, वार्ड 10 से पूनम रानी, वार्ड 12 से हरीश बब्बू, वार्ड 13 से हरदीप सिंह, वार्ड 14 जितेंद्र कुमार व वार्ड 16 से तरसेम गोयल ने हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisement

हस्ताक्षर करने वाले भ्रष्टाचारियों का टोला : पूजा शर्मा

वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सभी पार्षदों को भ्रष्टाचारियों का टोला बताते हुए कहा कि इन पार्षदों को शहर के विकास से कोई सरोकार नहीं है। पूजा रानी ने कहा कि वाइस चेयरपर्सन रहते हुए उन्होंने पूरी ईमानदारी से शहर के विकास में योगदान दिया है और जब तक पद पर रहेंगी तब तक उसी इमानदारी के साथ काम करती रहेंगी। पूजा रानी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी कुर्सी को किसी तरह का खतरा नहीं है।

Advertisement
Advertisement