मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चम्बा के सलूणी में बादल फटा, एक की मौत

02:24 PM Aug 09, 2022 IST

शिमला, 8 अगस्त (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश मॉनसून की भारी वर्षा का दौर लगातार जारी है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। चंबा जिला के सलूणी उपमंडल में सवानी धार और गुलेल कंधवारा में बादल फटने की घटना में व्यापक नुकसान हुआ है। इस घटना में भड़ोगा गांव में एक 15 वर्षीय बालक व्यास देव की मकान ढह जाने से मौत हो गई जबकि दो कारें, दो जीप और 6 मोटर साइकिल नाले के बहाव में बह गए। इस घटना में चकोली भड़ेला सड़क पर शलेई में एक पुल के बह जाने से कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। बादल फटने की इस घटना में शैनी और सेरी गांव में भी एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि चकोली गांव में आधा दर्जन गांव और दो घराट पानी के तेज बहाव में बह गए तथा कई घरों में बाड़ का पानी घुस गया जिससे व्यापक नुकसान हुआ है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान नैनादेवी में सर्वाधिक एक सौ 8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के सक्रिय बने रहने की संभावना जताई है।

कोरोना के 754 नये मामले

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के आज 754 नये मामले दर्ज किए गए है जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। ये मौतें ऊना, सिरमौर और कांगड़ा जिला में हुई हैं।

राज्य में अब तक 4157 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 4919 सक्रिय मामले हैं। राज्य में आज 902 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए।

Advertisement
Tags :
चम्बासलूणी