कुल्लू की खराहल घाटी के काईस नाले में बादल फटा, एक की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त
शिमला, 17 जुलाई
हिमाचल प्रदेश में माॅनसून की भारी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। कुल्लू जि़ला में बीती रात भारी बारिश हुई। इस दौरान जि़ले की खराहल घाटी के काईस नाले में बादल फटने से आज तड़के आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। बादल फटने की इस घटना में 6 वाहन और तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में मृतक की पहचान कुल्लू के चन्सारी गांव के बादल शर्मा के रूप में हुई है। बादल यहां अपने चार साथियों के साथ एक मेले में दुकान लगाने आया था और घटना के समय अपने साथियों के साथ एक वाहन में सो रहा था। इस घटना में बादल के तीन अन्य साथी घायल हो गए जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि काईस और सेउ बाग क्षेत्र के नालों में बाढ़ आने चलते काफी नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक बादल शर्मा के परिवार को एक लाख रूपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस घटना में निजी सम्पति को काफी नुकसान हुआ है और इसके आकलन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।इस बीच सेउ बाग के कोलश और ज्वाणी नालों में भी बीती रात आई बाढ़ का मलवा गैमन पुल के नजदीक सड़क पर पहुंच गया। इससे कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आगामी एक सप्ताह तक माॅनसून के लगातार सक्रिय बने रहने और राज्य के अधिकतर स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। विभाग ने आज राज्य के कुछ जि़लों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
श्री रेणुकाजी-हरिपुरधार सड़क पर धनोई पुल के पास भूस्खलन
सिरमौर जि़ला के श्री रेणुकाजी-हरिपुरधार सड़क पर धनोई पुल के पास हुए भूस्खलन के कारण इस सड़क पर यातायात रूक गया है। सड़क बंद होने के कारण इसके दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बीती रात कुल्लू, सिरमौर, शिमला और चंबा जि़लों में व्यापक वर्षा हुई।