मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल के सिरमौरी ताल में बादल फटा, 3 की मौत , 2 लापता

06:48 AM Aug 11, 2023 IST
सिरमौर में बृहस्पतिवार को बादल फटने के बाद मची तबाही के मंजर के बीच तलाशी अभियान में जुटे कर्मी। - प्रेट्र

यशपाल कपूर/निस
नाहन (सोलन), 10 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के सिरमौरी ताल में बादल फटने के कारण जलमग्न गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। इनमें से तीन के शव मिले हैं, जबकि दो लापता हैं। पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले इस इलाके में बुधवार रात यह भीषण आपदा आई। खौफनाक मंजर से लोग हिल गए। इसी दौरान जलमग्न इलाके में कुलदीप सिंह का पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया। कुलदीप के अलावा परिवार की जीतो देवी, रजनी देवी, नितेश और दीपिका मलबे में दब गए। गांव के अनेक लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। अब तक कुलदीप सिंह (62), नितेश (10) व दीपिका का शव मिला है।
बताया गया कि सिरमौर के डीसी सुमित खिमटा, एसडीएम जीएस चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा व अन्य अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में कीचड़ जमा होने और बारिश के कारण अभियान में दिक्कत हो रही है। भारी बारिश के कारण राजबन और सतौन के बीच भी सड़क अवरुद्ध हो गई है और गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गौर हो कि इस मानसून में अब तक राज्य में 231 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य को करीब 6,731 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब भी करीब 190 सड़कें बंद हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement