मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुल्लू में फिर फटा बादल

07:17 AM Jul 18, 2023 IST

शिमला, 17 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश में माॅनसून की भारी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। कुल्लू जि़ला में बीती रात भारी बारिश हुई। इस दौरान जि़ले की खराहल घाटी के काईस नाले में बादल फटने से आज तड़के आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। बादल फटने की इस घटना में 6 वाहन और तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में मृतक की पहचान कुल्लू के चन्सारी गांव के बादल शर्मा के रूप में हुई है। बादल यहां अपने चार साथियों के साथ एक मेले में दुकान लगाने आया था और घटना के समय अपने साथियों के साथ एक वाहन में सो रहा था। इस घटना में बादल शर्मा के तीन अन्य साथी घायल हो गए जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मृतक बादल शर्मा के परिवार को एक लाख रूपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। इस बीच सेउ बाग के कोलश और ज्वाणी नालों में भी बीती रात आई बाढ़ का मलबा गैमन पुल के नजदीक सड़क पर पहुंच गया। इससे कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। उधर सिरमौर जि़ला के श्रीरेणुका जी-हरिपुरधार सड़क पर धनोई पुल के पास हुए भूस्खलन के कारण ये सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में आगामी एक सप्ताह तक माॅनसून के लगातार सक्रिय बने रहने और राज्य के अधिकतर स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है।
हिमाचल प्रदेश में माॅनसून के दौरान अभी तक 117 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे अधिक 31 मौतें कुल्लू जि़ला में हुई जबकि शिमला में 29, चंबा में 13 और मंडी जि़ला में 12 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ से अभी भी 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 771 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा बिजली के 1467 ट्रांसफार्मर और 512 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं।
पुलिस ने किया बेहतरीन काम
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा है कि कुल्लू जि़ला में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं मेें लोगों को बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुंडू ने कहा कि कुल्लू जि़ला से अब तक 12 हज़ार वाहनों में 70 हज़ार से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में कुल्लू जि़ला से 29 देशों के 660 विदेशी नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला गया। इनमें 444 इज़रायली, 160 रूस और 40 नागरिक अमेरिका के नागरिक हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ब्यास नदी में बाढ़ के बाद से अब तक कुल्लू ज़िला में 18 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग से 8 शव बरामद हुए हैं। इनमें से अधिकतर की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में अभी भी विभिन्न राज्यों के 22 लोग लापता हैं। इन्हें ढूंढने के लिए विशेष खोजी दल बनाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कुल्लू